दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद यह माना जा रहा था कि ज्योतिरादित्य जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
सिंधिया का भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत करते हुए कहा कि सिंधिया अपने परिवार में शामिल हुए हैं। सिंधिया का परिवार हमारे साथ हमेशा रहा है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने इस पार्टी को खड़ा किया था और अब उनके पौत्र भी हमारे साथ हैं। सिंधिया का आना बड़ी बात है। भारतीय जनता पार्टी उनके नेतृत्व की प्रखरता से वाकिफ है। वे हमारी ही विचारधारा के हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का सदस्य हमारे बीच लौटा है हम उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं।