जिले में  शराब ठेके के लिए 1155 करोड के दो टेंडर आए कल राशि और बढने की सम्भावना 
जिले में  शराब ठेके के लिए 1155 करोड के दो टेंडर आए कल राशि और बढने की सम्भावना 


इंदौर । इस बार आबकारी विभाग को जिले से 1155 करोड रुपये से अधिक की राशि शराब ठेके की नीलामी से प्राप्त हो सकती है । आज जिले की शराब दुकानों के लिए दो टेंडर मिले हैं जिनकी राशि 1155 करोड रुपए है । कल इन दोनों के बीच बोली होगी जो अधिक राशि लगाएगा उसे अवसर मिलेगा और प्रदेश को अधिक राजस्व प्राप्त होगा । आबकारी उपायुक्त राज नारायण सोनी के मुताबिक शासन द्वारा आन लाइन टेंडर बुलाए गए थे जिसमें 922 करोड की जगह 25 प्रतिशत बढ़ कर 1155 करोड की राशि का आफर मिला है । इस राशि को दो पार्टियों द्वारा भरा गया है अब दोनों के बीच तय होगा जो अधिक राशि की बोली लगाएगा उसे शराब ठेके के संचालन का अवसर मिलेगा ।