बोर्ड परीक्षा के पेपर देने गया छात्र लापता
बोर्ड परीक्षा के पेपर देने गया छात्र लापता


 



ग्वालियर।शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित दीनदयाल नगर से सुबह हाईस्कूल के पेपर देने गया एक छात्र लापता हो गया। शनिवार से गायब बालक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। महाराजपुरा पुलिस अचानक छात्र के गायब होने की घटना पर सभी संभावित परिस्थितियों की जांच कर रही है।
         लापता छात्र के पिता मान सिंह भदौरिया ने बताया कि वे मूल रूप से भिंड जिले की गोरमी तहसील स्थित घिलौवा गांव के रहने वाले हैं ।दीनदयाल नगर के एफ एल 780 मकान में किराए से रह कर तीन बेटियों और इकलौते बेटे को पढ़ाने के लिए रहते हैं । उनका इकलौता बेटा सत्यम 7 मार्च 2020 की सुबह हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देने की कहकर घर से गया था,तब से वापस नहीं लौटा है । उसे सभी जगह तलाश कर लिया है,पर कहीं कोई सुराग तक नहीं लग रहा । उन्होंने बताया कि सत्यम पढ़ाई में कमजोर था, इस कारण पिछले साल हाई स्कूल में फेल हो गया था। इस साल पुनः गोवर्धन कालोनी स्थित सेंट मेलिंस स्कूल में एडमिशन कराया। उक्त विद्यालय का परीक्षा केंद्र हजीरा स्थित न्यू आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल में था। शनिवार को संस्कृत का पेपर था।सत्यम सुबह 6:30 बजे मां से 35 रुपए लेकर नाश्ता करके निकला था। परीक्षा केंद्र से पता चला है कि सत्यम पेपर देने नहीं पहुंचा।इसका मतलब कि छात्र बीच में ही कहीं से गायब हो गया।छात्र के गायब होने से  सभी परिजन परेशान हैं।सत्यम की मां का रो रो कर बुरा हाल है।लापता छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे के पास मोबाइल क्रमांक 6232635334 है,जो शनिवार सुबह 10 बजे से बंद आ रहा है।वह नीला जींस पेंट और पीली जैकेट पहने है। कद औसत पांच फुट से ज्यादा हैऔर रंग सांवला है। घटना की जानकारी महाराजपुरा पुलिस को परिजनों ने दे दी है। पुलिस गुमशुदगी मानकर शनिवार से सभी पहलुओं पर जांच कर रही है,पर अपहृत होने से भी इंकार नहीं कर रही। हालांकि गायब छात्र  सत्यम के पिता ने किसी से लड़ाई-झगड़ा होने या किसी से  कोई दुश्मनी होने से साफ मना किया है। उनका कहना है कि वे प्राइवेट नौकरी कर बच्चों को पढ़ाने के लिए ग्वालियर रह रहे हैं।फिलहाल देर शाम तक गायब छात्र का कोई पता नहीं चल सका है।