बॉडी में छिपाकर रखा था 61 किलो गांजा
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी डीपी गुप्ता को सूचना मिली थी कि दतिया की ओर से एक सफेद रंग की टवेरा कार क्रमांक यूपी77 जेड-3654 में काफी मात्रा में गांजा सप्लाई के लिए शहर में लाया जा रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्वालियर-झांसी मार्ग पर समूदन निर्माणाधीन पुल के पास चेकिंग लगा दी। कुछ देर बाद इसी नंबर की कार आते दिखी। जिसे रोककर चेकिंग की गई। कार की बॉडी को जब चाकू से कुरेदा गया तो उसमें गांजा भरा हुआ था। इसके साथ ही डिक्की में भी गांजा रखा हुआ था। कार से 61 किलो गांजा बरामद हुआ है।