" alt="" aria-hidden="true" />
BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की भोपाल में आज पहली एंट्री, विरोधियों ने पोस्टर पर डाली स्याही
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने के बाद आज पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पहली बार भोपाल जा रहे हैं. राजधानी में जगह-जगह सिंधिया के स्वागत के लिए पोस्टर्स लगाए गए हैं. इस बीच एक पोस्टर पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगे पोस्टर पर किसी ने स्याही फेंक दी.
बुधवार को सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने के बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. उनका का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस समर्थकों को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस के आलाकमान समेत आम कांग्रेसी सिंधिया के इस कदम से बेहद खफा हैं. यह नाराजगी अब साफ तौर पर दिखाई देने लगी है.